¡Sorpréndeme!

Widow Sister In Law Put To Death In Bhiwani|भिवानी एकतरफा प्यार में देवर बना विधवा भाभी का हत्यारा

2022-07-14 8 Dailymotion

#Bhiwani #Murder #Dewar #Bhabhi y
प्यार अंधा ही नहीं, हत्यारा भी होता है। इसकी बानगी Bhiwani के Ladanpur Village में देखने को मिली। जहां प्यार में अंधे हुये Dewar ने अपनी Widow Bhabhi का गला काट कर मौत के घाट उतार दिया। फ़िलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन परिजनों का कहना है कि हत्या में और भी लोग शामिल हैं। बताया जा रहा है कि गांव ढाणा लाडनपुर निवासी विधवा भतेरी दो बच्चों की मां थी। उसके परिवार में उसका देवर महावीर उस पर बुरी नज़र रखे हुये था।